जिले में वांछित टॉप-10, टॉप-20 अपराधियों को करें गिरफ्तार, एसपी ने दिया टास्क।

Patna Desk

 

शनिवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक कैमूर भभुआ द्वारा अपराध निवारण गोष्टी आयोजित की गई। इस दौरान अपराध के मुख्य शीर्ष में फिरार जैसे गृहभेदन, चोरी, लूट, डकैती, वाहन चोरी इत्यादि में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी, जिले में वांछित टॉप-10, टॉप-20 अपराधियों की गिरफ्तारी, कुर्की निष्पादन एवं अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टेक्निकल सेल द्वारा वांछित टॉप 10 एवं 20 अपराधकर्मियों का नाम उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व सर्किल इंस्पेक्टर एवं सभी थानाध्यक्ष के समक्ष सुनाया गया एवं जल्द ही इन्हे गिरफ्तार करने हेतु सख्त आदेश दिया गया। बैठक में बताया गया कि पिछले माह में कुल प्रतिवेदित काण्डों की संख्या 527 थी। जिनमें 530 कांडों का निष्पादन किया गया।

वहीं अपराध निवारण गोष्ठी के उपरान्त पुलिस केंद्र में पुलिस सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों की शिकायतों को सुनकर निवारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

Share This Article