जिले में 7 जुलाई तक दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन।

Patna Desk

 

दिव्यांगों की जांच कर यूडी आईडी कार्ड निर्गत करने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। बता दें कि 01 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के अलाव ऊपर आयु वर्ग के लिए दिव्यांगता जांच व मूल्यांकन कर दिव्यांगत प्रमाण पत्र एवं यूडी आईडी कार्ड निर्गत करने हेतु प्रखंडवार मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। मोहनिया में 26 और 27 जून, दुर्गावती में 28 व 30 जून कुदरा में 1 और 3 जुलाई, रामगढ़ में 4 व 5 जुलाई, नुआंव में 6 व 7 जुलाई को शिविर का आयोजन किया जाएगा।इसके लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रफीक अंसारी,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रमोद कुमार और नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्यामा कांत प्रसाद की प्रतिनियुक्ति की गई है। इन सभी प्रखंडों में निर्धारित तिथि को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगों की जांच की जाएगी।सभी प्रखंडों में जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मेडिकल बोर्ड में प्रतिनियुक्त चिकित्सक दिव्यांगों की जांच करते हुए उन्हें यूडी आईडी कार्ड निर्गत करेंगे।

Share This Article