जिसकी मौत का परिवार वाले मना रहे थे मातम,वह मिला नोएडा में मोमोज खाते हुए।

Patna Desk

 

भागलपुर के सुल्तानगंज के गनगनिया स्थित ससुराल से 31 जनवरी 2023 को रहस्यमई तरीके से निशांत कुमार 4 माह पूर्व गायब हो गए थे निशांत के साले ने इस मामले में सुल्तानगंज थाने में गुमशुदगी का केस भी दर्ज कराया था ,वही निशांत के पिता सच्चिदानंद सिंह ने समधी नवीन सिंह और उसके बेटे पर अपहरण का आरोप लगाया था। इत्तेफाक से उनके उसी साले ने उन्हें नोएडा के सेक्टर 50 में मोमोज की दुकान पर मोमोज खाते देखा जिस पर निशांत के अपहरण का आरोप लगा था। यह घटना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी, नोएडा सेक्टर 50 में एक मोमोज दुकानदार बड़ी दाढ़ी मूछ और मैले कपड़े में काफी बीमार और एक भिखारी जैसे दिखने वाले व्यक्ति को वहां से डांट डपट कर हटाने लगा तभी उसके साले की संवेदना जागी और उसने कहा गरीब है इसे मोमोज खिला दो पैसे मैं दे दूंगा इसी दरमियान उससे जब नाम पूछा तो सारी बातें सामने आई और उसने अपना नाम निशांत और पता ध्रुवगंज नवगछिया बताया। यह दृश्य सचमुच एक फिल्म की कहानी से कम नहीं थी। जिस व्यक्ति के चलते 2 परिवार में दरार आ गई वह व्यक्ति इस हालत में मिला यह सोचकर भी दोनों तरफ के परिवार वाले आश्चर्यचकित हैं। वहीं दिल्ली में पुलिस के एक सौ नंबर पर डायल कर पुलिस गाड़ी बुला कर जीजा निशांत को सेक्टर 13 थाने ले जाया गया और थाने में जीजा निशांत को साले के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं दिल्ली पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए कई महीनों से गायब निशांत को सुल्तानगंज थाने लाकर सुपुर्द कर दिया। जहां आज भागलपुर कोर्ट में उसकी पेशी है कोर्ट में उससे यह पूछताछ की जाएगी कि आखिर आपके साथ अपहरण हुआ था या फिर कैसे आप दिल्ली पहुंच गए। वही निशांत के साले रवि शंकर सिंह ने भागलपुर कोर्ट परिसर में मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेरे जीजा निशांत सिंह के घर के पक्ष वाले हम लोगों पर आरोप लगाकर हम लोगों को प्रताड़ित कर रहे थे जिसके सदमे से मेरे घर में मातम का माहौल है इस घटना से आहत होकर मेरे बड़े पापा का निधन हो गया , साथ ही उन्होंने बताया कि हम लोगों से अक्सर पैसे की मांग किया करता था हमें उम्मीद है कि न्यायालय हम लोगों की मदद करेगी और दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।

Share This Article