NEWSPR DESK -मगध मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले जीएनएम के सीनियर और जूनियर छात्राएं बिजली और पानी नहीं मिलने से काफी परेशान है। कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ काफी आक्रोश में है लोगों का कहना है कि पीने का पानी नहीं मिल रहा है बिजली नहीं दी जा रही है।हम लोगों को जब तक समस्या का हल नहीं होता तब तक हम लोगों को छुट्टी दे दिया जाए कई छात्राएं तो बेहोश हो गई है।
इमरजेंसी में भर्ती थी हम लोग को सुनने वाला कोई नहीं है प्रिंसिपल को कई बार आवेदन भी दिया है लेकिन कोई नहीं सुनते हैं सिर्फ मैनेज करने की बात कहते हैं, हम लोग आठ में मंजिले पर रहते हैं हम लोग के लिए हॉस्टल में लिफ्ट भी नहीं है ऊपर आने जाने में भी काफी दिक्कत होती है हम लोग अपनी भी खरीद के पीते हैं 24 घंटे से बिजली नहीं है बिजली नहीं रहने से पानी नहीं मिलती है।तो हम लोग को खाने के लाले पड़ जाते हैं।हम लोग कई दिनों तक स्नान भी नहीं करते हैं और सुबह-सुबह ड्यूटी भी जाना पड़ता है।