जीएसटी को लेकर मशीनरी स्टोर्स पर पड़ा छापा, कई दुकानों में पकड़ी गई टैक्स की चोरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गुरुवार को वार्ड संख्या 11 स्थित शिवम मशीनरी स्टोर्स पर सेल्स टैक्स के अधिकारियों ने टैक्स चोरी को लेकर छापेमारी की। पूरे दिन चली छापेमारी में उक्त मशीनरी दुकान के मालिक द्वारा लाभ पर टैक्स का भुगतान नहीं किये जाने का मामला पकड़ा गया। जांच टीम के नेतृत्वकर्ता राज्य सहायक कर आयुक्त दिनेश कुमार द्वारा बताया गया कि टैक्स चोरी को लेकर छापेमारी जारी है।

गुरुवार को नवीन मशीनरी स्टोर्स के खिलाफ कर चोरी का मामला पाए जाने के बाद उक्त दुकान की जांच की जा रही है। छापेमारी टीम में शामिल राज्य सहायक कर आयुक्त चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि राज्य स्तर पर टैक्स चोरी को लेकर सख्ती की जा रही है। कैमूर जिले के 5 लाख से अधिक रिटर्न भरने 150 दुकानदारों व डीलरों की सूची भेजी गई है।

सूची के अनुसार चिंहित दुकानों की जांच की जा रही है। कुछ दिन पहले जायसवाल किराना स्टोर नामक दुकान की जांच की जा चुकी है। रिटर्न नही भरनेवालों में किराना,सीमेंट,छड़ सहित दवा दुकान आदि है। सहायक कर आयुक्त चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि अगर छापेमारी में टैक्स चोरी पकड़ी जाती है तो दुगुना जुर्माना लगाया जायेगा। फिलहाल टैक्स चोरी आदि की जांच जारी है।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article