लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पूरी तरह से सपोर्ट किया । उन्होंने कहा है कि अगर वह दो मंत्री पद की मांग कर रहे हैं, तो निश्चित तौर पर उनकी मांगों को सुना जाना चाहिए। उनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिए । उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता है कि उन्होंने गठबंधन के अंदर यह बातें रखी या नहीं रखी और शपथ लेने से पहले इन बातों के मामले में उन्होंने अन्य लोगों को बताया या नहीं बताया ।
कांग्रेस के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं रहा।जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद का ऑफर पर उन्होंने कहा कि अरे भाई इसमें कौन बड़ी बात नहीं है वह तो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे ही है।
देखिए- https://youtu.be/nxC_qxTRzyI