NEWSPR DESK- बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद जीतन राम मांझी ने कहा है कि जहरीली शराब से मरने वालों को सरकार मुआवजा दें ताकि उन का भरण पोषण हो सके उन्होंने कहा कि शराबबंदी से हो रही मौत पर सरकार को एक बार फिर से विचार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी से कहीं ना कहीं गरीब तबके के लोग प्रभावित हो रहे हैं उनके परिवार जेल में बंद हैं और जो शराबबंदी से मौतें हुई हैं सरकार उनके परिवार जनों को शीघ्र मुआवजा दे।
बता दें कि मगध यूनिवर्सिटी में सेशन लेट होने से छात्रों को हो रही परेशानी को लेकर महामहिम राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे।