NEWSPR DESK- महाराष्ट्र में एनसीपी में टूट हुई और बिहार में इसका असर देखा जा रहा है बिहार में लगातार राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही है ।
जदयू में भी बड़ी टूट की संभावना बन रही है पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा पहली बार जो पटना में ये लोग विपक्षी एकता में मिले है और दूसरी बार मीटिंग करने की बात शिमला और फिर बेंगलुरु चली गई है।
इसके रिएक्शन में ही महाराष्ट्र में टूट हुई है और एनसीपी एनडीए का पाठ बन गयी हैं बिहार में भी उसी तर्ज पर यहां भी बहुत जल्दी टूट होने वाली है इस भगदड़ में निश्चित रूप में नीतीश कुमार के के साथ जो काम कर रहे हैं उस चीज को वह जानते ।
जीतन राम मांझी ने कहा 4 बरस में किसी से नहीं मिले और जीतन राम मांझी एक्स चीफ मिनिस्टर से भी भाया मीडिया मिलते थे और उस समय भी वो अपमान करते थे तो विधायक और मंत्री का क्या हालत रहा करता होगा यहां जितने विधायक और मंत्री हैं ।
वह सब घुट घुट करके जी रहे और समय आते ही जैसे महाराष्ट्र में हुआ है उसी प्रकार से बिहार में भी जदयू में जो 43 में से मात्र तीन चार ही उनके साथ रहेंगे और अंततः जदयू के राजद में विलय हो जाएगा।