जीवन जागृति सोसायटी द्वारा हड्डी रोग विषेशज्ञ डॉक्टर बिहारी लाल को आपदा फरिश्ता सम्मान से किया गया सम्मानित।

Patna Desk

 

भागलपुर जीवन जागृति सोसायटी द्वारा आपदा फरिश्ता सम्मान कई तरह के आपदा जैसे- सड़क दुर्घटना, सर्पदंश, भूकंप, कोरोना और अन्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले योद्धाओं को दिया जाता हैं इसी करी में दो दिन पहले सैंडिश कंपाउंड में वॉकिंग करते हुए एक व्यक्ति जिनको हृदय का दौरा पड़ गया था और वह अत्यन्त नाजुक स्थिति में आ गया था उनको हड्डी रोग विषेशज्ञ डॉक्टर बिहारी लाल सर ने रेससिसेट किए और अस्पताल पहुंचाए ना सिर्फ अस्पताल पहुंचाया बल्कि इलाज की पूर्ण व्यवस्था करने के बाद उनके परिजनों को इत्तला किया और तब तक वापस नहीं लौटे जब तक उनके परिजन ना आ गए बाद में उनको पाता चला कि वो एक डेंटिस्ट थे आज उनके इस ईश्वरमाई कार्य के लिए उन्हें जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह तथा संस्था के सदस्यों द्वारा आपदा फरिस्ता का सम्मान दिया गया । डॉक्टर बिहारी लाल सामान लेने के बाद कहा कि आज तक कई जाने बचाई लेकिन पहली बार लोगों की इस तरह का मदद करके हमें बहुत सुखद अनुभव हो रहा है साथ ही साथ उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया कि यदि कोई आपदा में हो या नहीं मुसीबत में हो तो उन्हें सहयोग पहुंचाए ना कि उन्हें छोड़कर आगे बढ़ जाए आपदा में सहयोग करना एक ईश्वरीय कार्य है।

जिसको करने के बाद एक सुखद अनुभूति होती है वही जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही साथ अजय कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे लोग जो मुसीबत के घड़ी में काम आते हैं वह आपदा फरिश्ता कहलाते हैं जीवन जागृति सोसायटी ऐसे लोगों को सदैव सम्मानित करती रहेगी

Share This Article