जीवित्पुत्रिका व्रत 2022: पुत्र की लंबी आयु के लिए व्रती 2 दिन करेंगी जितिया, दुकानें सज कर तैयार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जाता है। यह व्रत सप्तमी से नहाए खाए के साथ शुरू होती है और नवमी तिथि को समाप्त हो जाती है क्योंकि इस बार 17 सितंबर को ही अष्टमी तिथि शुरू हो रही है। ऐसे में जीवित्पुत्रिका व्रत 17 सितंबर या 18 सितंबर को रखा जाएगा इस बात को लेकर संशय है।

जितिया पर्व को लेकर शहर में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इस बार मिथिला पंचांग के अनुसार व्रती 16 सितंबर को नहाए खाए एवं 17 को व्रत रखेंगी और 18 की संध्या में पारण करेंगी। वहीं बनारस पंचांग के अनुसार 18 सितंबर को जितिया व्रत करेंगी और 19 सितंबर को सुबह पारण करेंगे इनका नहाए खाए 17 सितंबर को होगा।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article