जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों का विरोध प्रदर्शन, नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी और रासुका लगाए जाने की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भाजपा नेत्री नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर अभद्र टिप्पणी के बाद पूरी दुनिया में इसका विरोध हो रहा है। वहीं आज आरा में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान लोगो ने नुपुर शर्मा को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की और नूपुर शर्मा पर रासुका लगाने की मांग की।  इस दौरान मुस्लिम वक्ता मुस्तकीद आलम ने कहा कि जिस तरह से नूपुर शर्मा एवं अन्य भाजपा नेताओं ने इस्लामिक पैगंबर हजरत मोहम्मद की शान में जो गुस्ताखी की है।

उससे पूरे दुनिया के मुस्लिम काफी खफा हैं और सरकार को चाहिए कि नूपुर शर्मा को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें एवं इनके ऊपर रशुका लगाए क्योंकि इन लोगों से देश को खतरा है। वहीं मुस्तकीम ने बोला कि अगर जल्द से जल्द नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आने वाले दिनों में आंदोलन और भी बड़ा होगा। वही जब मीडिया ने हड़ताल रद्द होने की बात कही तो उन्होंने कहा की हड़ताल तो रद्द हो गई है और हमने परमिशन भी नहीं लिया है, लेकिन जिस तरह से कानपुर में लोगों ने परमिशन लिया प्रदर्शन के लिए , लेकिन इसके बावजूद उनके ऊपर ही केस दर्ज कर कारवाई किया जा रहा है। ऐसे में परमिशन लेना या ना लेना कोई मायने नहीं रखता। वही मुस्तकीम बताते हैं कि देश में एक ऐसा कानून बनना चाहिए जिसके तहत किसी भी धर्म के देवी-देवताओं या पैगंबर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कड़ी कार्रवाई हो।

बता दें कि एक न्यूज डिबेट में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसका मुस्लिम समुदाय लगातार विरोध कर रहा है। पिछले दिनों शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। शर्मा पर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। वहीं भाजपा ने उनको इसके बाद पार्टी से 6 सालों के लिए निलंबित कर दिया। वहीं यह विवाद बिहार भी पहुंच गया। जहां भोजपुर में हंगामा हो रहा।

आरा से अकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article