जूस में नसीली दवा खिला कर किया रेप, जान से मारने का मिल रहा धमकी ।

Patna Desk

 

रोहतास,एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश में कड़े कानून बनाए गए हैं बावजूद रेप की घटनाओं पर लगाम नही लग रहा ऐसे में कानून का पालन कराने वाले जिम्मेवार पुलिस प्रशासन की आंखों पर मानो ऐसा लगता है कि काली पट्टी बन्ध चुकी है यानी कानून अंधा है ना तो दिखाई देता है और ना ही सुनाई देता है ।

ताजा मामला बिहार के जिला मुख्यालय सासाराम से जुड़ा है जहां एक युवती के साथ पहले तो रेप की घटना को अंजाम दिया गया उसके बाद विरोध करने पर उसके साथ हैवानियत की हद पार करते हुए सिगरेट से जलाया भी गया यही नहीं अब जब पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध शिकायत की तो अब उसे जान से मारने की अब धमकी मिल रही है ऐसे में पीड़िता का साफ तौर पर कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह खुदकुशी कर लेगी और सारी जवाब देही पुलिस-प्रशासन की होगी।

दरअसल पूरा मामला लव जेहाद के एंगल से भी जुड़ा है । बताया जाता है कि सासाराम की रहने वाली एक पीड़िता बैटरी व इनवर्टर लेने के लिए डिहरी के पाली रोड स्थित मोनिका नाम के एक बैटरी दुकान में पहुंची थी जहां उसके ओनर ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया जिसके बात उसके घर आने जाने लगा इसी बीच प्यार के जाल में फंसा कर उसे किसी तरह बगल के यूपी के बनारस ले गया जहां एक होटल में उसके साथ पहले तो रेप किया उसके बाद विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की इतना ही नहीं पीड़िता का आरोप है कि उसे सिगरेट से दागा भी गया।

प्रताड़ित करने की हद पर करने के दौरान आरोपी अली अंसारी उर्फ पड़डू ने महिला का धर्म परिवर्तन भी करने की कोशिश की जब उसने इंकार कर दिया तो बीफ तक खिलाने का प्रयास किया गया फिर जहर देकर मारने की कोशिश भी की।

पीड़िता का कहना है कि जब उसने महिला थाने में केस दर्ज कराया तो उसके बाद अब उसके तथा उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है कि तुम किसी तरह कैसे उठा लो वरना कहीं करना छोड़ेंगे।

हालांकि पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला ने महिला थाना से लेकर रोहतास एसपी के जनता दरबार तक अपनी आपबीती सुनाई लेकिन घटना के15 दिन भी जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है इसके बाद महिला ने फेसबुक लाइव आकर पूरे परिवार के साथ खुदकुशी करने की बात भी कही है ।

वही इस मामले पर महिला थाने की थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article