भागलपुर,जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑर्थोपेडिक्स को लेकर तीन दिवसीय सेमिनार के दूसरे दिन आज देश के विभिन्न हिस्सों से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा कई तरह की हड्डियों की होने वाली बीमारियों को लेकर चर्चा की गई। वही सरल तरीके से इसके इलाज को लेकर भी कई तरह के सुझाव विशेषज्ञों के द्वारा दिए गए। वहीं देहरादून से आए ऑर्थोपेडिक डॉ बीके एस संजय ने बताया कि बीमारियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है।
वहीं उन्होंने देश में एक्सीडेंट के कारण होने वाले फ्रैक्चर पर भी चिंता जाहिर की और उन्होंने कहा कि लोगों को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए सावधानीपूर्वक चलने की जरूरत है, और सड़क दुर्घटना में अगर कमी आ जाती है तो युवाओं का हर एक वर्ग के लोगों में जो एक्सीडेंट के बाद हड्डी टूटने की बातें आती है। उसमें बहुत कमी आ सकती है। जिसको लेकर उन्होंने आम लोगों से ट्रैफिक रूल रेगुलेशन पालन करने का आग्रह किया है।