जेडीयू की नई सुपर 20 टीम को लेकर बोले उमेश कुशवाहा,2025 चुनाव की है तैयारी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK – जेडीयू कार्यालय में मीटिंग खत्म होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बयान  सामने आया जहाँ उन्होंने बताया की अकलियत समाज के कई संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा हुई है।

JPC मे हमारी पार्टी के प्रतिनिधि अपनी बात रखेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी वर्गों का ध्यान रखते हैं। हमारी पार्टी और हमारे नेता नीतीश कुमार हमेशा संवेदनशील रहे हैं और सभी को पता है केवल अल्पसंख्यक नही सभी वर्गों के लोगो के हित में काम करते है।हमारी पार्टी अल्पसंख्यक हितो का ख्याल रखती है। अल्पसंख्यक समाज की ओर से जो आपतियाँ आई हैं उनको हम JPC मे रखेंगे।

वही जेडीयू की नई सुपर 20 टीम को लेकर अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा की नई कमिटी मे सभी वर्ग को जगह मिली है। सिर्फ लव कुश को तरजीह की बात कहना सही नहीं। जो हमारा आधार वोट है उस हिसाब से सभी लोगो को इस टीम में जगह दी गई है। उमेश कुशवाहा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कहते थे कि जदयू समाप्त हो जाएगी उनका लोकसभा चुनाव के बाद पता चल गया। केवल चार सीट पर सिमट कर रह गई राजद। 2025 मे हम 220 से ज्यादा सीट जीतेंगे।

Share This Article