जेडीयू के नवमनोनीत प्रदेश पदाधिकारियों की हुई पहली बैठक, सीएम नीतीश कुमार ने उपेन्द्र कुशवाहा और आरसीपी सिंह की तारीफ की

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) के नवमनोनीत प्रदेश पदाधिकारियों की आज पहली बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा जी पहले साथ थे, फिर अलग हुए और एक बार फिर से साथ आ गए। आज पहली बार मीटिंग में आए तो अच्छा लगा। वहीं दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से जुड़े जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि सात जुलाई को मैं मंत्री बना हूं। मैं मंत्री का काम भी मजबूती से करुंगा और संगठन का काम भी। लेकिन निश्चित रूप से पार्टी तय करेगी तो मैं यह जिम्मेदारी किसी मज़बूत साथी को भी दूंगा।
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा और आरसीपी ने ठीक कहा कि कोई कन्फ़्यूज़न नहीं है, सब मिल कर काम करेंगे। उपेन्द्र कुशवाहा का जो सपना है, वो अवश्य पूरा होगा। सीएम नीतीश ने जेडीयू के पदाधिकारियों से किया आग्रह कि जिस तरह से उपेन्द्र कुशवाहा ने किया है, उसी तरह से आप लोग भी जनता के बीच जाइए। उपेन्द्र जी ने सारी बातें साफ़-साफ़ कही हैं, ज़िलों में घूम रहे हैं अच्छा लग रहा है।
सीएम नीतीश ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने वोट की परवाह नहीं की, सबके लिए काम किया। लोग महिलाओं के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन उन लोगों ने महिलाओं के लिए क्या किया। जब मौक़ा मिला अपनी जगह अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनवा दिया। सीएम नीतीश ने आगे कहा कि हर क्षेत्र में हमारी सरकार ने काम किया है। सात निश्चय के तहत काफी काम हुआ, फिर भी कुछ लोग बोलते रहते हैं, इसके बावजूद मैं अपने काम में लगा रहता हूं।

Share This Article