जेडीयू सांसद के घर पहुंचा फरार कॉन्ट्रैक्ट किलर, दो बार चाय पी, घर से बाहर निकलते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। 

जेडीयू सांसद के घर पहुंचा कॉन्ट्रैक्ट किलर : बिहार में अपराधी किस तरह बेखौफ हैं, इसकी बानगी भागलपुर जिले में देखने को मिली। जहां एक कॉन्ट्रैक्ट किलर और फरार अपराधी ठेकेदारी का काम करने के लिये सीधे सांसद निवास तक पहुंच गया। इतना ही नहीं अपराधी ने बकायदा जेडीयू सांसद अजय मंडल के साथ चाय पी और वहां से फिर निकल गया। सांसद आवास से बाहर निकलते ही पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।

सांसद निवास के गेट पर पुलिस ने पकड़ा : कई मामलों में वांक्षित अपराधी और तेरे नाम गिरोह का सरगना कपिल यादव की तलाश में पुलिस पिछले काफी दिनों से थी। सांसद निवास जाने से पहले ही कपिल यादव पुलिस की सर्विलांस पर था, पुलिस की योजना अपराधी को सांसद के आवास के अंदर ही दबोचने का था, लेकिन पुलिस हिम्मत नहीं जुटा पाई। लिहाजा यादव को पकड़ने के लिये पुलिस आवास के बाहर सादे लिवास में तैनात हो गई। जैसे ही घोघा स्थित सांसद अजय मंडल के आवास से कुख्यात अपराधी बाहर निकला, तो सादे लिबास में तैनात पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया।

सांसद बोले- घर आया अपराधी भी भगवान : अपराधी ने गिरफ्तारी के बाद जेडीयू सांसद ने माना की कपिल उनसे मिलने आया था। उसने एक दिन पहले फोन कर मिलने का निवेदन किया था। सांसद ने बताया की शुक्रवार की सुबह वो उनसे मिलने आया, और खुद को कार्यकर्ता बताकर रोड निर्माण की ठेकेदारी मांगने लगा। उन्होंने बताया की कपिल यादव की गिरफ्तारी के बाद उन्हे पता चला की वो एक कुख्यात अपराधी है। साथ ही जेडीयू सांसद ने कहा कि घर आया अपराधी भी भगवान होता है।

हत्या, डकैती और रंगदारी के 22 मामले हैं दर्ज : SSP निताशा गुड़िया ने बताया कि 11 जून को छोटी खंजरपुर चौक में हुई गोलीबारी में उसकी तलाश थी। इसके अलावा कपिल यादव पर हत्या, डकैती और रंगदारी के 22 मामले दर्ज हैं। हालांकि खंजरपुर चौक मामले को छोड़कर वो सभी मामलों में जमानत पर रिहा है। पुलिस ने उसकी बाइक को कब्जे में ले लिया है, जिसपर सवार होकर वे सांसद के घर पहुंचा था। फिलहाल पुलिस उससे खुफिया जगह पर पूछताछ कर रही है।

Share This Article