जेल में बंद पूर्व सांसद बाहर निकलकर लगा रहे जनता दरबार, पेशी के लिए पटना जाने के दौरान सर्किट हाउस में नेताओं से की लंबी मीटिंग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सहरसा जेल में बंद सजायाफ्ता पूर्व सांसद बाहर निकालकर खगड़िया में जनता दरबार लगा रहे हैं। डीएम कृष्णैया हत्या मामले में सहरसा जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन पेशी के लिए सहरसा से पटना जाने के दौरान, खगड़िया सर्किट हाउस में रुक गए। जहां RJD नेताओं के साथ लंबी बातचीत की और रात में ही सर्किट हाउस में रुक गए।

उन्होंने RJD नेताओं के साथ सेल्फी फोटो भी ली। उस दौरान ली गई सेल्फी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा कि सजायाफ्ता पूर्व सांसद आनंद मोहन को सहरसा मंडल कारा से पटना कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस अभिरक्षा में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान खगड़िया के सर्किट हाउस में 12 अगस्त की रात ठहरे और 13 अगस्त को सुबह पटना पेशी के लिए निकल गए।

इस दौरान खगड़िया के राजद नेताओं के साथ सेल्फी भी ली। वहीं सर्किट हाउस में बीते 12 अगस्त को पत्नी लवली आनंद और बेटा चेतन आनंद के नाम पर कमरा नंबर 2, 3 और 5 बुकिंग किया गया था। इस दौरान उनका बेटा चेतन आनंद मौजूद भी नहीं था। इसके बाबजूद भी सर्किट हाउस बुकिंग किया गया था। सूत्रों की मानें तो खगड़िया जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने पूर्व सांसद आनंद मोहन का खगड़िया सर्किट हाउस में रुकने के मामले को एडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्ययी टीम गठित कर जांच करने का बात कही है।

खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट

Share This Article