NEWSPR डेस्क। कटिहार में बर्तन और जेवरात साफ करने का पाउडर बेचने के नाम पर लोगों के जेवरात उड़ा ले जाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। नगर थाना क्षेत्र के लालकोठी मोहल्ले में लोगों के सहयोग से पुलिस के हत्थे चढ़े इन दोनों शातिरों के करतूत का खुलासा अब पुलिस कर रही है।
कटिहार नगर थाना क्षेत्र के लाल कोठी मोहल्ला पब्लिक के हत्थे चढ़ा अरविंद सिंह और बबलू शाह है। पब्लिक के भीड़ में ‘थप्पड़ टॉर्चर’ से नवाजे जा रहे हैं। इन दोनों के करतूत को आप सुनिएगा तो सन्न रह जाएंगे। यह दोनों अपना परिचय भागलपुर के रहने वाले के रूप में दे रहे हैं और दोनों मोटरसाइकिल से बर्तन साफ करने वाले पाउडर बेचने के लिए कटिहार आते थे। मगर आज इन दोनों के बर्तन और जेवरात साफ करने के नाम पर सोना चांदी के जेवरात उड़ा ले जाने के पूरा खेल का खुलासा हो गया है।
दरअसल यह दोनों शख्स कुछ दिन पहले ही इसी इलाके में सोना चांदी सफाई करने के नाम पर महिला की जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गया था। उस वक्त लोगों को कुछ हाथ तो नहीं लगा था। मगर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान हो गयी थी और लोगों ने इसकी सूचना और फोटो नगर थाना को भी दे कर रखी थी।
आज जब एक बार फिर यह दोनों इसी इलाके के आसपास अपनी करतूत को अंजाम देने आये थे। तो लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। पहले तो जमकर खातिरदारी हुई और फिर लोगों के सूचना पर पहुंचे पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों शातिर अपने बयानों से अपराध के इस तरीके के बारे में लोगों को भ्रमित करते हुए घुमा फिरा कर बात तो कर रहे हैं लेकिन इन दोनों के बयानों से एक बात साफ हो जाता है कि यह लोग सोना चांदी के जेवरात में चमक बिखरने के नाम पर लोगों को पिछले कई महीनों से कटिहार में चूना लगा रहा था।
जिसका खुलासा अब हो गया है और यह लोग कानून के हत्थे चढ़ गया है। जिस महिला के साथ पहले यह घटना हुई थी वह लोग भी अब पूरे बात को बयां करते हुए इंसाफ की उम्मीद कर रहे हैं। पब्लिक के सहयोग से पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इन दोनों अपराधियों के बारे में नगर थाना के इंस्पेक्टर राघवेंद्र कुमार कहते हैं कि पहले भी इन दोनों के बारे में लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। इसकी फोटो सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से पुलिस के फाइल में मौजूद भी थी।
आज यह दोनों शख्स एक बार फिर उसी इलाके में उसी तरह के वारदात को अंजाम देने के लिए गये थे। जहां लोगों की सूचना पर पुलिस ने दोनों शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। नगर थाना इंस्पेक्टर लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि ऐसे ठगों से सजग रहने की जरूरत है। सोना-चांदी के जेवरात की सफाई अगर जरूरी हो तो किसी अधिकृत ज्वेलरी दुकान से ही करवाएं नहीं तो इस तरह की शातिर ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वैसे तो आए दिन सोना चांदी के जेवरात में चमक बिखेरने के नाम पर चूना लगाने की ऐसी वारदात शहर-शहर, गांव- गांव से सामने आता है। पुलिस प्रशासन ऐसे अपराध को रोकने के लिए निश्चित तौर पर सजग भी है लेकिन ऐसे अपराध को रोकने के लिए आपको भी जागरूक होना पड़ेगा क्योंकि अगर आप सजग रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे।
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट