जेवर साफ करने के नाम पर पहुंचे अपराधियों ने महिला से की लूटपाट, बेटे के गले पर चाकू रखा, लूट लिए जेवरात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में कासिम बाजार के छोटी मिर्जापुर स्थित नारायण कॉलोनी में गुरुवार को2 बजे विश्वविद्यालय कर्मी अमरेंद्र कुमार सिन्हा के घर सोने चांदी का जेवर साफ करने वाले पाउडर बिक्री करने 2 अपराधी पहुंचे। जहां घर के दरवाजे पर खेल रहे 7 वर्षीय बच्चे के गर्दन पर चाकू रख कर चाकू का भय दिखाकर गृह स्वामी महिला रश्मि कुमारी से कान की बाली एवं हाथ में पहनी 3 अंगूठी लेकर फरार हो गए।

यह समूची घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी में कैद है। परिजनों ने इसकी जानकारी थाना को फोन से दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक अमरेन्द्र सिन्हा का घर नारायण कॉलोनी में सबसे पीछे सुनसान स्थान पर है। गुरूवार की अपराह्न घर में सिर्फ पत्नी और दो बच्चे थे।

2 बजे दो युवक घर के दरवाजे पर आए और सोना चांदी का पाउडर बेचने की बात कह कर रश्मि कुमारी को पाउडर देकर कहा कि आप अपना सोना चांदी का जेवर इससे साफ कीजिए। अगर अच्छा लगेगा तो खरीदिएगा। हम लोग लौट कर आते हैं। करीब 10 मिनट बाद पुनः पाउडर बेचने वाले दोनों युवक लौट कर आए, और भाभी कहकर आवाज दिया। उस वक्त घर के मुख्य दरवाजा स्थित ग्रील पर ताला लगा था। ग्रील के अंदर 7 वर्षीय पुत्र श्रेष्ठ कुमार खेल रहा था।

आवाज सुनकर रश्मि जब ग्रील के पास पहुंची यह कहकर पाउडर लौटने लगी कि अभी नहीं खरीदना है। इसी बीच पाउडर बेचने आए एक युवक ने 7 वर्ष पुत्र श्रेष्ठ कुमार को ग्रिल के अंदर हाथ घुसा कर पकड़ लिया और उसके गले पर चाकू रखते हुए रश्मि से कहा कि जल्दी से जेवर खोलकर उतारो। बच्चे की जान का भय देखते हुए रश्मि ने तुरंत कान की बाली और हाथ में पहने 03 अंगूठी निकाल कर युवक को दे दिया।

जेवर लेते ही युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गए। रश्मि ने बताया कि लगभग 20 ग्राम सोने का जेवर युवकों ने उसके पास से लिया है। यह सारी घटना घर के सामने दूसरे घर में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इस संबंध में कासिम बाजार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जेवर साफ करने आए युवक साफ करने के दौरान जेवर लेकर फरार हुए हैं। पुलिस छानबीन कर रही है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article