जे.पी गंगा पथ का मुख्यमंत्री नीतीश ने किया उद्घाटन, पटना के मरीन ड्राइव पर दौड़ने लगी गाड़ियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ का शुभारंभ किया। पटना वासियों को आज से मरीन ड्राइव का मजा मिलेगा। बता दें कि पटना के ड्रीम प्रोजेक्ट अटल पथ फेज-2 और मीठापुर आरओबी का सपना साकार हो गया है। आज से इन रास्तों पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इन पथों का उद्घाटन किया है।

इन सड़कों पर आवागमन शुरू होने से पटना के लोगों, खास कर उत्तर बिहार आने-जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी। वहीं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के मुताबिक ये कुल 3,381 करोड़ की योजना है। उन्होंने कहा कि जेपी पथ न सिर्फ पटना के लोगों के लिए बल्कि उत्तर बिहार से पटना आने वाले लोगों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण सड़क होगी। इसका पहला फेज पूरा हो गया है। जेपी गंगा पथ से जेपी सेतु पथ का कनेक्शन हो रहा है और अटल सेतु से जेपी गंगा पथ का कनेक्शन हो रहा है।

बता दें कि इसके बनने से गंगा पथ से कुछ ही मिनटों में बेली रोड और आर ब्लॉक तक जाया जा सकता है। आर ब्लॉक और बेली रोड से अटल पथ होते हुए जेपी सेतु से उत्तर बिहार जाना और भी सुगम हो जायेगा। लोग मुंबई के मरीन ड्राइव वाली फील ले सकते हैं। जेपी गंगा पथ के पहले चरण में दीघा से एएन सिन्हा संस्थान होते हुए पीएमसीएच तक का काम पूरा हो चुका है। इसका फायदा पीएमसीएच आने-जाने वालों मरीजों को भी मिलेगा। इसके बनने से गंगा पथ से कुछ ही मिनटों में बेली रोड और आर ब्लॉक तक जाया जा सकता है।

Share This Article