NEWSPR डेस्क। बिहार में जे.पी यूनिवर्सटी के 23 महाविद्यालय की मान्यता रद्द हो सकती है। इसके साथ ही बिहार के 25 कॉलेजों की मान्यता रद्द होने की तैयारी की जा रही है। जिसमें दो कॉलेज दाउदपुर के नंदलाल सिंह कॉलेज और सिवान के सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज भी शामिल हैं।
अब विवि और कॉलेजों में अव्यवस्था के कारण उनकी मान्यता पर भी खतरा मंडरा रहा है। इस लिस्ट में बिहार के 11 विवि और 167 कॉलेज शामिल हैं। जिनमें बीते 25 महाविद्यालय की मान्यता यूजीसी ने खत्म करने के आदेश दिए गए हैं। दरअसल, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के 23 कॉलेजों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को करीब 24 करोड़ रुपये का हिसाब देना है। जिसमें 20 अंगीभूत एवं तीन संबद्ध कॉलेज शामिल हैं।
वहीं 11 वीं वित्तीय योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2012-17 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कॉलेजों को यह राशि दी थी। जिसमें महिला छात्रावास, इंडोर स्टेडियम एवं कॉलेज का विकास करना था। जिसमें जेपी विश्वविद्यालय के अधिकांश कॉलेज में महिला छात्रावास का निर्माण आधा -अधूरा किया गया है। जिसको लेकर वेटरन फोरम फॉर ट्रांसपरेंसी संस्था के महासचिव डॉ. बीएन पी सिंह द्वारा हाईकोर्ट में इस बाबत दायर याचिका में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों से जवाब मांगा सचिव सेवानिवृत विंग कमांडर डा. बीएनपी सिंह ने बताया कि यूजीसी को हिसाब हर मद में दे देना होता है। इस संदर्भ में यूजीसी ने कई बार पत्राचार भी किया। इन रुपयों का दुरुपयोग किया गया है। कॉलेज अगर राशि नहीं लौटाते है तो उनकी मान्यता जायेगी।