जैतपुर महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह।

Patna Desk

 

NewsPRLive-भगवानपुर प्रखंड के जैतपुर में स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय कैमूर में गुरुवार को राष्ट्रीय गणित दिवस 2022 का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। इस मौके पर बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी व बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान द्वारा श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स 2022 प्रतियोगिता परीक्षा का सफल आयोजन दिनांक 10 दिसंबर, 11 दिसंबर एवं 15 दिसंबर 2022 को आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कैमूर जिला के उप विकास आयुक्त डॉ गजेंद्र कुमार सिंह ने उत्तीर्ण प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया एवं छात्र छात्राओं को जीवन में परिश्रम की उपयोगिता को समझाया और जीवन में निरंतर सीखने और आगे बढ़ने का मूल मंत्र दिया।

वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर वाई कुमार ने सभी बच्चों को बधाई दी और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मौके पर नोडल पदाधिकारी डॉ रजनेश कुमार, संचालक प्रो विनोद कुमार, प्रो निकिता जैन, अतिथि सहायक प्राध्यापक मिथिलेश कुमार सिंह, अभिशेक कुमार सहित अन्य कर्मचारियों की कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका रही।

Share This Article