NEWSPR डेस्क। ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने की खबर के बाद बिहार का भी सियासी पारा बढ़ गया है। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने ज्ञानवापी मस्जिद बनारस में हो रही पूरी कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह देश के लिए उचित नहीं है। इससे देश में सामाजिक सद्भाव बिगड़ेगा। उन्होंने ये भी कहा कि सभी को संविधान के मुताबिक चलना चाहिए।
किसी भी समुदाय को तकलीफ नहीं होनी चाहिए। हिंदुस्तान के अंदर ऐसा कुछ न हो कि जिससे भाईचारा बिगड़ जाए।वहीं भाजपा नेताओं का मानना है कि भारत में 30 हजार से भी अधिक हिंदू मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाया गया है और इन सब पर इस तरीके की कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन बिहार में भाजपा के प्रमुख सहयोगी जदयू को ज्ञानवापी में हो रही कार्रवाई पर ऐतराज है।
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने आपत्ति जताई है। रेणु देवी ने कहा कि पुरानी विरासत और संस्कृति यदि हमारे सामने आता है तो लोगों को चाहिए कि अपनी संस्कृति और विरासत को उच्च शिखर पर लेकर जाएं। जमा खान के बयान पर रेणु देवी ने कहा कि कब तक इन मामलों पर हम ओछी राजनीति करते रहेंगे। ज्ञानवापी पर हो रही कार्रवाई से न तो देश का माहौल बिगड़ेगा, न ही भाई चारा खत्म होगा। जो सत्य है, वह सत्य ही रहेगा।