ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू बने चुनाव आयुक्‍त

Patna Desk

 

नई दिल्‍लीः देश को दो नए चुनाव आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू होंगे। चयन समिति ने इनकी नियुक्ति पर अपनी मुहर लगा दी है। इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में चुनाव आयुक्‍तों के चयन के लिए बनी समिति की बैठक हुई थी। इसमें गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। अरुण गोयल की नियुक्ति के समय सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उनकी नियुक्ति बिजली गति की तेजी से हुआ। वैसे ही वह चले भी गए। अधीर रंजन चौधरी ने दोनों चयनित चुनाव आयुक्‍तों के नाम पर मुहर लगा दी गई है।

चुनाव आयुक्‍त के चयन के लिए बनी समिति ने ज्ञानेश कुमार और सुखविंदर सिंह संधू के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। चयन समिति की बैठक में शामिल रहे लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस बाबत जानकारी दी है। ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के वरिष्‍ठ अधिकारी हैं। वहीं, सुखिविंदर सिंह सधू पंजाब कैडर से हैं। बता दें कि अरुण गोयल ने चुनाव आयुक्‍त के पद से इस्‍तीफा दे दिया था।

Share This Article