NEWSPR डेस्क। बीए पार्ट-3 की ज्योग्राफी की परीक्षा की तिथि बदले जाने से आक्रोशित छात्र छात्राओं ने बिहार शरीफ के पैरु महतो सोमरी कॉलेज के समीप जमकर बवाल काटा। दरअसल पूरा मामला इन दिनों इस कॉलेज समेत कई कॉलेजों में बीए पार्ट 3 की परीक्षा चल रही है। हंगामा कर रहे छात्रों का आज ज्योग्राफी की परीक्षा होनी थी मगर यूनिवर्सिटी के निर्देश पर परीक्षा की तिथि बदल कर 01 दिसंबर को दूसरी पाली में ही परीक्षा ले ली गई।
जिसके कारण कई छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए। छात्रों का आरोप है कि उन्हें कोई इस तरह की सूचना नहीं दी गई और परीक्षा की तिथि बदल कर दो के बदले 1 तारीख को ही परीक्षा ले ली गई जिसके कारण उनका भविष्य 1 वर्ष के लिए अधर में लटक गया है।
इधर दूसरी तरफ कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि पूर्व में यूनिवर्सिटी के निर्देशानुसार 2 दिसंबर को ही परीक्षा ले जानी थी मगर अपरिहार्य कारणों से इसकी तिथि 1 दिसंबर कर दी गई और विधिवत 1 दिसंबर को दूसरी पाली में यह परीक्षा ले ली गई है। बरहाल मामला चाहे जो भी हो मगर थोड़ी सी भूल के कारण इन छात्रों का भविष्य 1 वर्ष के लिए अधर में लटक गया ।
नालंदा से ऋषिकेश कि रिपोर्ट…