झरिया में डबल मर्डर, जेएमएम नेता और उनकी पत्नी की हत्या, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम…

NewsPR Live

धनाबादः झरिया के भौरा गौरखुटी में दंपति की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि जेएमएम उपाध्यक्ष शंकर रवानी और उनकी पत्नी का घर के आंगन में खून से लथपथ पड़ा शव बरामद किया गया.

घटनास्थल के पास से खून से सना चाकू समेत तीन खोखा बरामद बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार तीन साल पहले मृतक के भाई धिरन रवानी और बेटे की भी उसी जगह पर हुई थी. हत्या सुदामडीह थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है.

मामले की जानकारी के बाद फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच जुट गई है. टीम ने मौके से चाकू और अहम सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है.

Share This Article