NEWSPR DESK- गर्मी की छुट्टी आते ही लोग घूमने जाने का सोचने लगते है। ट्रिप्स के लिए प्लान करने लगते है। यात्रियों को अब झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर ग्वालियर से बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन चलने से आराम मिलेगा। अभी इस मार्ग पर छपरा मेल चल रही है। एक ट्रेन चलने से ग्वालियर और बरौनी तक की यात्रा में यात्रियों को असुविधा रहती थी।
रेलवे ने यात्री सुविधा को देखते हुए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के चलने से गर्मी की छुट्टियों में बाहर की यात्रा के समय लोगों को आसानी हो जाएगी।
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 04137 ग्वालियर से प्रत्येक रविवार और बुधवार को 21 अप्रैल से 30 जून तक कुल 21 फेरे लगाएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04138 प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को 22 अप्रैल से एक जुलाई तक कुल 21 फेरे लगाएगी।
यह ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से सुबह सात बजकर 10 मिनट पर चलेगी और डबरा, दतिया झांसी होते हुए उरई स्टेशन पर 11 बजकर 43 मिनट पर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन छपरा सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर होते हुए सुबह पांच बजकर 16 मिनट पर उरई स्टेशन पर पहुंचेगी।