डीएन मौआर
औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव की समय जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वसे वसे राजनैतिक गलियारियो में हलचल तेज होने लगी है। आज हर विधानसभा से सभी पार्टी के दर्जनों उमीदवार अपने अपने पार्टी से टिकट लेने की दवा ठोक रहे है और जनता से सम्पर्क साध रहे है। वहीं आज औरंगाबाद केओबरा विधानसभा क्षेत्र में राजद पार्टी के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह यादव ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
मूल रूप से ओबरा विधानसभा के भुआपर ग्राम के मूल निवासी श्री यादव ने ओबरा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गाँवो का भ्रमण किया और प्रेस वार्ता के दौरान उसने बताया कि यह 15 साल के सुशासन बाबू की सरकार में बिहार की पूरी व्यवस्था आज पटरी से उतर चुकी है, वही उसने यह भी बताया कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुकी है। इस स्थिति में बिहार को विकास के पटरी पर पुनः लेने की जरूरत है। उन्होंने अपनी चुनावी घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। श्री यादव यह भी कहा है कि अगर पार्टी हमें ओबरा विधानसभा से टिकट देती है तो चुनाव जीत कर मैं विकास के सभी बिन्दुओ को देखते हुये रोड मैप तैयार कर चौमुखी विकास के लिए काम करूंगा। वहीॆ उसने यह भी बताया कि पार्टी का ही निर्णय सर्वमान्य है जिसको मैं सम्मान करता हुँ।