झारखंड में कोरोना को 96 नये मामले, एक संक्रमित की मौत, रांची में मिले 10 नये मामले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। झारखंड में अब कोरोना का कर थमने लगा गया है। यहां पिछले कई दिनों से 24 घंटे में 100 से भी कम संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार 96 नये संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। जबकि एक मरीज की संक्रमण से मौत भी हुई है। हालांकि अभी भी राज्य में कोरोना संक्रमण के 914 एक्टिव मामले मौजूद हैं। कोरोना संक्रमण के मामले में कमी तो जरूर आ रही है, लेकिन अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। रांची में कोरोना संक्रमण के 10 नये मामले मिले हैं, जबकि 38 लोगों ने संक्रमण को मात दी है। सूबे में 98 नये संक्रमितों के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 45 हजार 610 हो गई। इनमे से 3 लाख 39 हजार 583 मरीजों ने संक्रमितों की मात दी है।

Share This Article