NEWSPR डेस्क। झारखंड में पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं होंगे, सरकार ने ऐसी किसी भी तरह की अटकलों को खारिज किया है। ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि विभाग ने दलगत चुनाव के बारे में एक बार भी विचार नहीं किया है। सरकार जल्द पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में है। वोटर लिस्ट की छपाई का काम शुरू हुआ है। 2011 के जनगणना के आधार पर चुनाव होंगे, इसलिए पंचायतों के डिमार्केशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।