झारखंड मे जोरदार आवाज के साथ हुआ भू – धंसान,घर छोड़ भागे लोग।

Patna Desk

झारखंड के जेहलीटांड़ स्थित सीसीएल एनके एरिया के केडीएच कोयला खदान से 50 मीटर की दूरी पर भू-धंसान की घटना सामने आई है. इस घटना से एक मकान की दिवार समेत फर्श और आसपास की जमीन में दरारें आ गई.

धमाके के बाद अफरा तफरी मच गई सभी लोग घर-बार छोड़ कर बाहर भाग निकले. जिसके कारण जान माल को नुकसान नहीं हुआ.

बताया जा रहा है कि जिस वक्त घटना घटी, उस समय मकान में साइमुन खातून, सज्जाद अंसारी, मुस्तरी बेगम और उनके साथ उनके बच्चे मौजूद थे. इस घटना में सज्जाद के पैर में चोट भी आयी है, जबकि एक बच्चा डर से बेहोश हो गया.

वही धंसान से दीवार पर लगे TV फर्श पर गिर गये, जबकि एक मोबाइल दरार में जाकर जमींदोज हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग वहां जुटे और खदान में काम बंद कराया. साथ ही लोगों में CCL प्रबंधन के प्रति नाराजगी थी.

इस घटना के बाद CISF के अधिकारी और जवान वहां पहुंचे. उनके पहुंचने पर बस्ती के लोग केडीएच परियोजना पदाधिकारी और एनके एरिया महाप्रबंधक को बुलाने की मांग कर रहे थे.

Share This Article