NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के खगड़िया से है। जहां सर्पदंश से जख्मी एक बालक की झाड़-फूंक के चक्कर में मौत हो गई। मौत के बाद बालक को जीवित करने के लिए मुंगेर से 2 तांत्रिक को बुलाया गया। बीते 12 घंटे से बालक के शव को जीवित करने के लिए तांत्रिक द्वारा नौटंकी किया गया। हालांकि तांत्रिक द्वारा मृत बालक को जीवित नहीं किया गया।
मामला जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौठ पंचायत का है। घटना की सूचना मिलने पर बेलदौर पुलिस मृतक के घर पहुँचकर मामले की जानकारी लिया। अंधविश्वास के चक्कर में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने को तैयार नहीं है। जानकारी के अनुसार बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौठ पंचायत के वार्ड 1 निवासी सुशील मंडल के 5 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार को गोगरी प्रखण्ड स्थित सिकंदरपुर गॉव में नानी के घर में खेलने के दौरान विषैले सर्प ने काट लिया।
जख्मी बालक को झाड़-फूंक के लिए पैतृक गॉव के ओझा के पास ले गया। जहां बालक को घण्टो झाड़-फूंक चला। जख्मी बालक का तबियत बिगड़ते देख परिजन बेलदौर पीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मंगलवार को परिजन द्वारा बालक को जीवित करने के लिए मुंगेर जिले से दो तांत्रिक को बुलाया गया।