NEWSPR DESK- झुलस्ती गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है। दोपहर की बात करें तो सड़कों पर मानों ऐसा लगता है जैसे धारा 144 लागू हो। ।वही एक बार फिर से राज्य के अंदर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। राज्य के अंदर कई जिलों में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया। सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ने से लोग बेहाल हैं। वही इसी को देखते हुए आईएमडी ने प्रदेश के कई जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे आम लोगों को इस भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
अब वहीं इस बीच भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल, कोचिंग संस्थान, कॉलेजों में बच्चों का बुरा हाल है। इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए एक बार बिहार की सरकार ने स्कूल, कोचिंग संस्थान,आंगनवाड़ी केंद्र को 15 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। पटना के डीएम ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के तरफ से जिले में उष्ण लहर की स्थिति बने रहने की सूचना दी गयी है। लिहाजा शिक्षा विभाग के तरफ से राज्य के सभी स्कूल को 11 से 15 जून तक बंद किया गया है।