देर रात्रि थानाध्यक्ष अस्थावों को सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम-अंदी में शंकर कुमार के झोपडीनुमा बथान में कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर जमा हुये है एवं पुनः अपराधिक घटना कारित करने की योजना बना रहे है, सूचना को पदाधिकारी को अवगत कराते हुये पुलिस अधीक्षक नालंदा के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम के द्वारा तत्तक्षण ग्राम अदी पहुँचकर उक्त स्थान को घेराबंदी की गयी। अंधेरा का लाभ उठाकर कुछ अपराधकर्मी भागने में सफल हुये एवं मौके वारदात से तीन अपराधकर्मियों को लोडेड देशी पिस्तौल के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ एवं जमा तालाशी ली गयी। जिसमें शंकर कुमार उर्फ शंकर, गोपाल कुमार उर्फ गोपाल यादव तथा श्रवण यादव उर्फ बराहिल बताया। जमा तालाशी लेने पर इनलोगों के पास से कुल तीन देशी पिस्तौल ग्यारह जिंदा गोली, तीन मोबाईल सेट तथा डकैती की घटना में लूटे गये 27000 रूपया को अभियुक्तों के निशानदेही पर बरामद किया गया है।
अस्थावों में नक्कू चौधरी के घर में 13.12:22 की रात्रि घटित हुयी थी जब अपराधकर्मी उनके घर में हथियार से लैश होकर घुसे एवं गोदरेज से एक लाख रूपया एवं जेवरात को लूटकर फिरार हो गये थे। जब अपराधकर्मी रात में उनके घर में घुसकर परिजनों को हथियार का भय दिखाकर अपने कब्जे में ले लिया तथा उनके घर से पाँच लाख रूपया नगद एवं अन्य सामानों को डकैती कर फिरार हो गये थे। गिरफतार अभियुक्तों से गहराई से पूछताछ की जा रही है तथा अन्य घटना में इनलोगों के संलिप्तता के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।