टिकट के बिना भी कर सकते हैं सफर, नहीं करनी होगी TTE से मिन्नतें, जानिए आसान तरीका

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अब किसी भी ट्रेन में टीटीई की मनमानी नहीं होगी। चलती ट्रेन में यात्रियों को बर्थ पाने के लिए टीटीई के सामने गिड़गिड़ाने या मिन्नत करने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि नई व्यवस्था के तहत एक बार बर्थ खाली होने के बाद आरएसी और वेटिंग टिकट धारक को अपने आप आवंटित हो जाएगी। यह नई व्यवस्था रेलवे के भागलपुर सेक्शन में चलने वाली ट्रेन संख्या 13071/13072 जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (सुपर फास्ट) पर लागू हो गई है।

भागलपुर में विक्रमशिला एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (एलटीटी), वनांचल एक्सप्रेस, भागलपुर-यशवंतपुर आंग एक्सप्रेस, इंटरसिटी, साहिबगंज-भागलपुर-किऊल और भागलपुर-हंसडीहा खंड सहित लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों में जल्द ही नई व्यवस्था लागू की जाएगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई व्यवस्था शुरू की है। ट्रेनों में मैनुअल चार्ट के बजाय, टीटीई आधुनिक, हैंड-हेल्ड स्टेशनों के साथ काम करेंगे।

इसके साथ ही टीटीई सफ़र के दौरान मनमाने ढंग से बर्थ आवंटित नहीं कर सकेंगे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, टिकट चेक करने वाले कर्मचारियों को अब हैंड-हेल्ड टर्मिनलों से लैस किया जाएगा, न कि मैनुअल चार्ट से। नई व्यवस्था के लागू होने से आरएसी टिकट कंफर्म हो जाएंगे और बर्थ खाली होते ही यूस्पे यात्रा  कर सकेंगे। ट्रेन के नेट टर्न-अप के कारण खाली हुई बर्थ को एचएचटी पर फीड किया जाएगा। एक बार खाली बर्थ फीड हो जाने के बाद आरएसी बर्थ की पुष्टि की जाएगी। टिकट की पुष्टि की जानकारी यात्री के मोबाइल फोन पर पहुंच जाएगी।

Share This Article