टीएमबीयू भागलपुर में राजद छात्र संगठन का प्रदर्शन, छात्र-छात्राओं के नामांकन में धांधली को लेकर किया कुलपति का पुतला दहन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बीपीएल कोटे से छात्र-छात्राओं के नामांकन में धांधली को लेकर बुधवार को राजद छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में कुलपति का पुतला दहन किया है। वहीं राजद छात्र संगठन के साथ साथ अंग क्रांति सेना ने भी इसका समर्थन किया है।

भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन की तानाशाही नहीं चलेगी, ऐसा कुछ कहते दिखे आज राजद के छात्र संगठन के लोग साथ ही साथ अंग क्रांति सेना संगठन, ताजा मामला भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय का है!

अंग क्रांति सेना ने नामांकन को लेकर पहले भी कई बार विश्वविद्यालय के इस रवैया से परेशान होकर प्रदर्शन किया था। इस हल्ला बोल प्रदर्शन के दौरान पुतला दहन कार्यक्रम में राजद छात्र संगठन के लोगों ने कहा कि 3 वर्ष पहले मैनुअल से जो कार्य हो रहा था उस पर बीपीएल के छात्र का नामांकन होता था। जब नामांकन की प्रक्रिया युवा महेश कंपनी को दे दी गई तो यह परेशानी छात्रों को झेलना पड़ रहा है। उनका कहना है कि जब तक नामांकन प्रक्रिया सही तरीके से जमीनी स्तर पर नहीं उतर जाती तब तक वह आक्रोश प्रदर्शन करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की तानाशाही अब नहीं चलने देंगे। शांतनु रावत पूर्व उन्मूलन छात्रसंघ अध्यक्ष भागलपुर ने कहा कि 2010 से ही अति बीपीएल छात्र के लिए दो सीट सुनिश्चित रहती थी। वहीं विश्वविद्यालय ने कुछ वर्षों से उस कोटे को बंद कर दिया है। वह बीपीएल कोटा पुनः चालू हो इसके लिए राजद छात्र संगठन एवं अंग क्रांति सेना का जोरदार प्रदर्शन हुआ और साथ ही साथ कुलपति का पुतला भी दहन किया गया।

श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता

Share This Article