टीएमबीयू में सेवानिवृत्त शिक्षक कर्मचारी संघ समिति अपनी मांगों को लेकर किया हल्ला बोल प्रदर्शन।

Patna Desk

 

भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में विश्वविद्यालय के रिटायर्ड शिक्षक व कर्मचारी ने अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में धरना करते हुए हल्ला बोल प्रदर्शन किया, प्रदर्शन कर रहे रिटायर्ड शिक्षक व कर्मचारियों ने कहा हम लोगों को सेवांत भुगतान लाभ नहीं किया जा रहा है जबकि राज्य सरकार ने सारा पैसा विश्वविद्यालय को दे दिया है, हम लोगों को लगातार कुलपति बरगलाने का काम कर रहे हैं और लटकाने का काम कर रहे हैं जिससे सभी सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मचारियों की हालत काफी खराब हो गई है साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा हम लोगों को पिछले 20 वर्षों से कई लाभ नहीं मिले हैं पिछले 20 वर्षों से जो लोग रिटायर हुए हैं उन सबों का कुछ न कुछ बकाया है यह तरीका विश्वविद्यालय का बिल्कुल सही नहीं है कई कर्मी बीमार हो गए ग्रेजुएटी नहीं मिला पेंशन चालू नहीं हुआ है इससे त्रस्त हो गए हैं बहुत लोग तो बीमारी के चलते स्वर्गवास भी हो गए, विश्वविद्यालय में इस तरह का भ्रष्टाचार अब सहन नहीं होगा, अगर हम लोगों की बातों को नहीं माना जाएगा तो हम लोग सरकार तक आवाज उठाएंगे ,वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के संयोजक सह भूस्टा के महासचिव पवन सिंह ने कहा कुलपति से हम लोगों ने कई बार इस बारे में बात की लेकिन सामने बहुत अच्छी बातें करते हैं लेकिन उसके बाद कागजी प्रक्रिया में वह शून्य हैं, कुलपति हम लोगों को अनदेखी कर रहे हैं।

Share This Article