NEWSPR डेस्क। बिहार में टीकाकरण की गति इनदिनों धीमी हो गई है। लेकिन मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण की रफ्तार काफी तेज रही। राज्य के 17 नगर निगमों में मोतिहारी पहला नगर निगम क्षेत्र है जहां पर 18 प्लस लोगों का शत- प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में अभियान चलाकर 18 प्लस के लोगों का टीकाकरण किया गया। अभियान का संचालन करने पर तमाम स्वास्थ्य पदाधिकारियों-कर्मचारियों के साथ मोतिहारी नगर निगम के नागरिकों ने सहयोग किया
उन्होंने बताया कि मोतिहारी ने दूसरे नगर निगमों के सामने एक उदाहरण पेश किया है। इसके पूर्व मोतिहारी के पीपराकोठी प्रखंड और रक्सौल नगर पर्षद में 18 प्लस के लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण का काम किया जा चुका है। मोतिहारी का बनकटवा प्रखंड राज्य का पहला 18 प्लस के लोगों का शत- प्रतिशत टीकाकरण करनेवाला प्रखंड बना था।