मंगलवार को कैमूर जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज भभुआ कैमूर बिहार में जिला प्रशासन कैमूर के सहयोग से टीसीएस कंपनी के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में कॉलेज के स्नातक उत्तीर्ण छात्रों ने भाग लिया । टीसीएस कंपनी के बिहार झारखंड के क्षेत्रीय प्रमुख राहुल झा सम्बोधित करते हुए बताया कि सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत भारत के कोने कोने में टीसीएस कम्पनी द्वारा छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये प्रशिक्षण केवल विज्ञान एवं तकनीकी के छात्रों के लिए नही है बल्कि मानविकी एवं वाणिज्य के छात्रों के लिए भी है । इस प्रशिक्षण के उपरांत छात्रों को कंपनी द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा , जोकि किसी भी कम्पनी में रोजगार पाने में सहायक होगा । टीसीएस की प्रशिक्षिका कोमल सिंह ने छात्रों को बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक मास को होगा जिसमे प्रतिदिन 4 घंटे तक प्रशिक्षण चलेगा । सभी प्रशिक्षणकर्ता से उम्मीद जताया कि आप सभी आपसी संवाद एवं विचार विमर्श के माध्यम से सीखने का प्रयत्न करेगे । कैमूर के रोजगार केन्द्र के पदाधिकारी श्री कृष्ण कुंदन, श्री पृथ्वी जी ने इस कार्यशाला के माध्यम से रोजगार पाने में इसकी भूमिका का वर्णन किया। साथ ही जिला प्रशासन के रोजगार केन्द्र के माध्यम से होने वाले सभी उद्देश्यों से अवगत कराया ।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत हर्ष का विषय है कि बहुराष्ट्रीय कंपनी टीसीएस द्वारा हमारे महाविद्यालय के कैंपस में आकर एक महीने का प्रशिक्षण छात्रों को दिया जा रहा है । यह प्रशिक्षण सिर्फ टीसीएस में रोजगार पाने हेतु नही बल्कि अन्य कंपनी में रोजगार पाने में सहायक सिद्ध होगा । कालेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश प्रसाद ने छात्रों को रोजगार एवं व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में आंतरिक गुणवत्ता एवं सुनिश्चयन प्रकोष्ठ और बीसीए विभाग के समन्वय डॉ सुमित कुमार राय ने छात्रों को इस कार्यशाला को गम्भीरता पूर्वक एक मास तक करना है, अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि छात्र किसी भी संकाय का हो , प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान ही भविष्य में रोजगार पाने में सहायक सिद्ध होगा। यह प्रशिक्षण दिनांक 5 जुलाई 2023 से प्रातः 8 बजे से अपराह्न 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा । इस कार्यशाला में 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। इस कार्यशाला को आयोजित करने में और प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में बीसीए विभाग के शिक्षक आशुतोष कुमार सिंह, अंगद पटेल, सोनल पटेल की अहम भूमिका रही । कार्यशाला को सफल बनाने में शशि सिंह, आदित्य कुमार, रामानंद उपस्थित रहे।