पटना डेस्कः आईसीसी ने नवंबर में होनेवाले टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को टाल दिया है। सोमवार को हुई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। आईसीसी की तरफ से कहा गया है कि कोरोना वायरस के कारण ये विश्व स्तरीय टूर्नामेंट रद्द किया गया है। आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के चलते इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के आयोजन के दरवाजे खुल गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को आइपीएल 2020 के आयोजन के लिए अक्टूबर-नवंबर की विंडो मिल गई है।
दरअसल, सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आइसीसी की बोर्ड मीटिंग हुई। इसी मीटिंग में टी20 वर्ल्ड कप 2020 के भविष्य का फैसला करना था, क्योंकि अब इस टूर्नामेंट में बहुत कम समय बाकी रह गया था। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करते हुए ये तर्क दिया है कि वे द्विपक्षीय सीरीजों के लिए समय निकालने के इरादे से इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को स्थगित कर रहे हैं। हालांकि, आइसीसी ने अभी ये साफ नहीं किया है कि 2020 में ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 विश्व कप अगले साल होगा या फिर 2022 में, क्योंकि अगले साल भारत में भी टी20 विश्व कप शेड्यूल था। इसके अलावा आइसीसी ने ये भी बताया कि 2021 और 2022 में लगातार दो टी20 विश्व कप होंगे, जबकि 2023 में भारत में वनडे विश्व कप होगा।
मेजबान आस्ट्रेलिया का था इनकार
टी20 विश्व कप 2020 के आयोजन पर खुद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने आपत्ति जताई थी कि 16 टीमों के साथ उनके सपोर्ट स्टाफ और अन्य सदस्यों के अलावा ब्रॉडकास्टर्स को एक शहर से दूसरे शहर ले जाने में इस समय दिक्कतों का सामना होगा, क्योंकि कोरोना वायरस के कारण इस तरह के अरेंजमेंट करना आसान काम नहीं है।
हो सकेगा आईपीएल का आयोजन
आइसीसी के टी20 विश्व कप 2020 को टालने के बाद बीसीसीआइ को अक्टूबर-नवंबर की विंडो दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग के आयोजन के लिए मिल गई है। आइपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 26 सितंबर से 8 नवंबर के बीच किया जाएगा। हालांकि, अभी इसका आधिकारिक ऐलान बीसीसीआइ को करना है कि कब और कहां आइपीएल 2020 का आयोजन बड़े पैमाने पर होना है।