टेंपो से भारी मात्रा में शराब बरामद, पुलिस ने एक महिला शराब तस्कर समेत दो को दबोचा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर के चैनपुर थाने से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां पर पुलिस ने एक टेंपो से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। वही शराब को लेकर जा रहे एक पुरुष और एक महिला धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक टेंपो रजिस्ट्रेशन संख्या BR 24 P 7893 से शराब की खेप उत्तर प्रदेश से बिहार में भेजी जा रही है।

जिसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा एक टीम का गठन करके उक्त टेम्पो की घेराबंदी की गई थोड़ी ही देर बाद उक्त नंबर का टेंपो आते हुए दिखाई दिया जिसे पुलिस के द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो चालक टेंपो को तेज रफ्तार में लेकर भागने लगा जिसे पुलिस के द्वारा केवा नहर मोड़ के पास घेराबंदी करके पकड़ लिया गया। इसके बाद टेंपो की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 180 ML का 8pm टेट्रा पैक 236 पीस कुल 42.480 लीटर, रॉयल स्टेग 375 ML का 24 पीस 09 लीटर, केन बियर 24 पीस 12 लीटर ,ब्लैंडर प्राइड 375 ML का 2 पीस 7.50 ML, 01 पीस 180 ML इस प्रकार कुल 64.410 लीटर शराब बरामद किया गया।

वहीं शराब को लेकर जा रहे दो धंधेवाजो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें एक पुरुष और एक महिला शराब तस्कर शामिल है। गिरफ्तार धंधेबाज बबलू खरवार पिता बाबूलाल खरवार सा•अखलाशपुर थाना भभुआ एवं पूनम देवी पति धर्मेंद्र खरवार सा किलची थाना इलिया जिला चंदौली के बताई जा रही है। पुलिस के द्वारा टेंपो सहित दोनों धंधे वाजो को चैनपुर थाने लाया गया।

जहां पूछताछ करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा चैनपुर थाने की कमान संभालते ही वहां शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया था क्योंकि संजय कुमार बगल के ही थाना दुर्गावती से चैनपुर आए हुए हैं उनके विषय में उस क्षेत्र के सभी अवैध धंधेवाजो, या यूं कहें कारबारियों को मालूम था।

संजय कुमार के द्वारा दुर्गावती थाने में शराब, गांजा, हीरोइन तस्करों के विरुद्ध जो कार्रवाई की गई थी वह ऐतिहासिक करवाई थी जितना पूरे जिला में शराब बरामद की जाती है उससे कहीं ज्यादा अकेले संजय कुमार के द्वारा दुर्गावती थाने में शराब पकड़ी जाती थी। इसी की वजह है कि चैनपुर में शराब माफिया या फिर अवैध कारोबारी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी थाना अध्यक्ष द्वारा माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया जा रहा है।

शराब तस्करों के द्वारा एक टेंपो में पुरुष के साथ साथ महिला को भी शराब तस्करी में अपना मंसूबा पूरा करने के लिए शामिल किया गया लेकिन इसके बावजूद भी शराब तस्करों को कामयाबी नहीं मिली आखिरकार वे थाना अध्यक्ष के पकड़ में आ ही गए। इस कार्रवाई से जहां एक तरफ शराब माफियाओं में दहशत का माहौल बना हुआ है तो वही दूसरी तरफ थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article