टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला पदक, मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर मेडल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी आई है। भारत ने पहला पदक जीत लिया है। वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू ने रजत पदक जीत लिया है। इससे पहले पीवी सिंधू ने भी ओलंपिक में रजत पदक जीता था।
मीराबाई चानू ने यह पदक 49 किग्रा वर्ग में जीता है। भारत को वेटलिफ़्टिंग में 21 साल पद कोई पदक मिला है। चानू वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। इसके अलावा भारत के स्टार शूटर सौरव चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालीफिकेशन राउंड में टॉप पॉजीशन हासिल करके फानइल में जगह बनाई। आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर जीत से आगाज किया है।
मीराबाई चानू की इस जीत पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर पर उन्हे बधाई दी है।

Share This Article