NEWSPR डेस्क। भागलपुर में टोटो चालक देव कुमार सिंह हत्या मामले के विरोध में भीड़ द्वारा नया बाजार चौक पर किए गए विरोध प्रदर्शन और आगजनी के खिलाफ 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। उसमें से चार आरोपी मृतक के परिजन हैं। मृतक देव कुमार सिंह के चाचा के लड़के सुनील कुमार ने बताया कि हमारे भाई की निर्मम हत्या कर दी गई और हमारे परिवार वालों पर आगजनी और विरोध प्रदर्शन करने का आरोप मामला दर्ज किया गया है।
इनमें से सुनील कुमार, सूरज कुमार, भूपेंद्र और टिंकू सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बता दें कि हत्या के विरोध में नया बाजार चौक पर लगभग 3 घंटे तक सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई थी। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान वहां उपस्थित अधिकारियों से बदसलूकी की गई थी। इसको लेकर सभी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य 3 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। वहीं मृतक देव कुमार से लूटा गया तू तो और सोने का लॉकेट अभी तक बरामद नहीं हुआ है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर