कैमूर जिले के दुर्गावती थाने के पुलिस ने एक बार फिर शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल दुर्गावती पुलिस ने थाना क्षेत्र के डीडखिलीबटोल प्लाजा पर 143 बोतल शराब जप्त किया। साथ ही नैनो कार को दुर्गावती पुलिस ने जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद शराब और नैनो कार को पुलिस ने जप्त करते हुए दुर्गावती थाना ले जाया गया। जहां पकड़े गए शराब तस्कर के खिलाफ शराब मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए शराब तस्कर का दुर्गावती पुलिस ने मेडिकल जांच कराई और मेडिकल जांच के बाद दुर्गावती शराब तस्कर को कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
नैनो कार से 147 बोतल शराब के साथ पकड़ाया तस्कर की पहचान चालक महेश कुमार पिता देवेंद्र राय पटना के रूप में की गयी है। का रहने वाला बताया जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग के डिडिखिली टोल प्लाजा के पास जांच के दौरान शराब के साथ पकड़ाया नैनो कार का रजिस्ट्रेशन नंबर BR-01BJ-5286 है। गौरतलब है कि कैमूर पुलिस इन दिनों हर दिन जिले में कहीं ना कहीं से भारी मात्रा में शराब बरामद कर रही है और तस्करों पर भी कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद शराब तस्करों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।