ट्यूबर मनीष कश्यप को बेउर जेल से तमिलनाडु ले गई पुलिस।

Patna Desk

 

पटना तमिलनाडु में कथित रूप से फर्जी वीडियो वायरल करने एवं अन्य मामलों में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल से सुबह 6:53 पर कड़ी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर ले कर चली गई. बेउर जेल से पुलिस सुरक्षा में मनीष कश्यप को पटना एयरपोर्ट ले जाया गया जहां से उसे फ्लाइट से तमिलनाडु लेकर पुलिस टीम चली गई.

तमिलनाडु मामले में मनीष कश्यप के ऊपर पटना में आर्थिक अपराध इकाई ने कुल 3 एफ आई आर दर्ज किए थे. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए कई दिनों तक छापेमारी कर दबिश बढ़ाई गई लेकिन जब कोर्ट से उसके घर की कुर्की निकाला गया तो 18 मार्च को बिहार के बेतिया के मझौलिया थाना के जगदीशपुर आउट पोस्ट पर जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था.

Share This Article