News PR Live
आवाज जनता की

ट्रको से हो रही डीजल की चोरी, पकड़ा तो चोरों ने चला दी गोली।

- Sponsored -

- Sponsored -

 

पूर्वी चम्पारण जिले मोतिहारी के मधुबन थाना क्षेत्र के थाना से करीब 1 किलोमीटर के आसपास के क्षेत्र से डीजल चोर आधा दर्जन ट्रक से सैकड़ो लीटर डीजल की चोरी की घटना को अंजाम दियापर पुलिस को इस धटना की भनक तक नहीं लगी।घटना मंगलवार की देर रात की है। जब अज्ञात चोरों ने हरदिया पुल के समीप अनाज गोला पर धान लोड कर ट्रक लगाए कई ट्रैकों से डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया।

- Sponsored -

- Sponsored -

राजस्थान के चालक साहू खान ने बताया कि सुबह नींद खुली तो देखा की अज्ञात चोरों ने ट्रक का जीपीएस तथा टंकी का लॉक तोड़कर करीब 350 लीटर डीजल चोरी की है। फेनहारा थाना क्षेत्र के ट्रक ड्राइवर राज मंगल सहनी बताते हैं कि उनके ट्रक से लगभग 125 लीटर डीजल गायब है। वही राजेपुर थाना क्षेत्र के नरहां पानापुर के चालक रवीश भारती बताते हैं कि उनके भी ट्रक से भी टंकी का लॉक तोड़कर 125 लीटर के करीब डीजल चोरी की गई है ।नारायण ढाबा के समीप लगे ट्रक से भी 200 लीटर डीजल गायब था। घटना की पोल तब खुली जब बुधवार की अहले सुबह स्थानीय विधायक राणा रणधीर सिंह के भवानी पेट्रोल पंप परिसर में बालू लदे ट्रक चालक द्वारा चोरी का विरोध करने पर उस पर गोली दागी गयी। जिससे चालक बाल बाल बच गया। छपरा जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी सोनू कुमार यादव ने बताया कि डीजल की गंध मिलने पर करीब 4:00 बजे नींद खुली तो देखा कि चार चोर टंकी से डीजल निकाल रहे थे ।जब इसका विरोध किया तो इन लोगों ने फायर कर सफेद रंग की कार पर बैठकर पकड़ीदयाल की ओर भाग चले। सूचना मिलने पर मधुबन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर एक खोखा बरामद की। सीसीटीवी फुटेज के द्वारा पुलिस चोरों के निशान देही में जुट गई है। वहीं क्षेत्र में लोगों के द्वारा आए दिन बढ़ रहे चोरी की घटना के साथ-साथ क्षेत्र में डीजल चोर गिरोह की सक्रियता को देखते हुए पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.