News PR Live
आवाज जनता की

ट्रक की चपेट में आने से बैंक प्रबंधक की पत्नी की मौत, बाइक से वाराणसी जा रहे थे दंपत्ति

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के उसरी गांव के पास एन एच 2 से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां पर एक ट्रक की चपेट में आने से एक सहारा इंडिया के बैंक प्रबंधक की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा महिला को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

जिसके बाद पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार झारखंड के हरिहर गंज से संजय रायकर अपनी पत्नी रश्मि रायकर को अपनी बाइक से लेकर वाराणसी के लंका स्थित अपने आवास पर जा रहे थे तभी कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के उसरी गांव के पास एन एच 2 पर उनकी बाइक पर से उनकी पत्नी रश्मि रायकर नीचे गिर गई। जिसके बाद पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक उन्हें रौदते रहते हुए आगे निकल गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

हालांकि कुछ ही दूरी पर जाकर ट्रक चालक ट्रक को खड़ा कर मौके से फरार हो गया  संजय रायकर झारखंड के हरिहरगंज में सहारा इंडिया के एक ब्रांच में प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। दशहरा की छुट्टी होने की वजह से अपने  बाइक पर बैठकर अपने  घर वाराणसी जा रहे थे। इसी बीच कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के उसरी गांव के पास एन एच 2 पर बाइक से उनकी पत्नी रश्मि नीचे गिर गई ।इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंदते हुए निकल गया जिससे रश्मि रायकर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.