ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की हुई मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम।

Patna Desk

 

जिले के दुर्गावती से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही जहां पर एक ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सड़क पर शव को रखकर रोड को जाम कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, अंचलाधिकारी दुर्गावती लक्ष्मण सिंह और थाना अध्यक्ष दुर्गावती राजीव रंजन सिंह के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। जिसके बाद पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह करीब 9:30 बजे दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव निवासी जोगेंद्र बिंद पिता खेदारू बिंद उम्र 51 वर्ष अपनी भैंस को लेकर सड़क पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए घटना के बाद तत्काल उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों के द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया रास्ते में जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के पास NH 2 पर शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया गया । लोग मृतक के परिवार को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि एवं भूमिहीन होने के कारण उन्हें घर बनाने के लिए भूमि देने की मांग कर रहे थे।

बता दें कि जोगिंदर बिंद गरीब व्यक्ति थे जो मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे लोगों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनके पास भूमि नहीं बताई जा रही है वही उनके 3 पुत्र हैं जिनका मजदूरी करके परवरिश करते थे इनके निधन के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वही मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी दुर्गावती के द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा जो भी सहायता मिलती है वह पीड़ित परिवार को दी जाएगी वही उनके पास रहने के लिए भूमि नहीं होगी तो 5 डिसमिल जमीन भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Share This Article