NEWSPR डेस्क। कैमूर के मोहनिया थाने से लगभग 100 मीटर की दूरी पर महाराणा प्रताप कॉलेज के पास एक बालू लोड ट्रक ने सीमेंट लोड ट्रेलर में टक्कर मार दी। जिसमें बालू लोड ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक केबिन में फंस गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एन एच आई एवम स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रक चालक को केबिन से बाहर निकाला गया।
जिसके बाद एन एच आई के एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि राजमार्ग पर महाराणा प्रताप कॉलेज के सामने एक सीमेंट लोड ट्रेलर डीजल लेने के लिए जैसे ही घूमा कि डेहरी से यूपी की तरफ जा रही बालू लोड ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
वहीं ट्रक चालक केबिन में ही फंस गया। आसपास के लोगों एवं एनएचआई की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को केबिन से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक ट्रक चालक की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद देखते ही देखते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिससे गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लग गई। प्रशासन एवं एनएचआई के द्वारा सड़क को खाली कराकर आवागमन सुचारू रूप से बहाल कराया गया।
मृतक ट्रक ड्राइवर की पहचान दरीगावा निवासी महेंद्र कुमार के रूप में हुई है वही ड्राइवर की पहचान करने के बाद पुलिस द्वारा उसके परिजन को सूचित किया गया है। बता दें कि पिछले तीन वर्षों से महेंद्र ट्रक चला रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है।
कैमूर से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट