ट्रक ने बाइक चालक को रौंदा,मौत,आक्रोशित लोगों ने किया यह काम

Patna Desk

 

मदनपुर थाना क्षेत्र के माया विगहा के समीप एन एच आई 2 डायवर्सन मोड पर एक ट्रक ने पिछे बाइक में टक्कर मार दिया।जिससे बाइक चालक युवक रोड पर गिर गया। ट्रक की अगला टायर उसके माथे पर चढ़ गया। जिससे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से घटना का अंजाम दे भाग रहे ट्रक को पकड लिया गया है।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एन एच 2 को जाम कर दिया गया। जिससे आवागमन बाधित रहा। घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष दल बल के साथ त्वरित घटना स्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया। मुआवजे की राशि दिलाने का आश्वासन के बाद रोड जाम हटाया गया। मृतक युवक की पहचान सिन्दुआरा निवासी कृष्णा सिंह चन्द्रवंशी के 22 वर्षीय पुत्र अमलेश कुमार के रुप में की गई है। परिजनों का रो रो कर हाल बुरा है।बताया जाता है कि मृतक अमलेश कुमार औरंगाबाद से बाइक से अपने घर सिन्दुआरा आ रहा था।

देव मोड से माया विगहा के समीप डायवर्सन पर बाइक मोड़ने के दौरान ट्रक ने बाइक के पिछे से टक्कर मार दिया जिससे बाइक चालक युवक गिर पड़ा और ट्रक का अगला टायर उसके माथे पर चढ़ गया।विभत्स रुप से कुचल जाने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।सिन्दुआरा निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि मृतक अमलेश कुमार औरंगाबाद सिन्हा कालेज में पढ़ता था और वहीं से घर आ रहा था।कि यह घटना घटी है।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।लोग शोक में डुब गए हैं।मातम पसरा गया है।रोने बिलखने से पुरा गांव के लोग मातम में हैं। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है।

Share This Article